नीमच। मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा समितियों का गठन किया गया है। जिसमे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को कृषि विकास समिति का सभापति, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को पुस्तकालय, अनुसन्धान, एवं सन्दर्भ समिति का सभापति, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग को याचिका एवं अभ्यावेदन समिति का सभापति और विधायक सुरेंद्र पटवा को मप्र विधानसभा की आचरण समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। देखे सूचि