नीमच। नगर परिषद व नगरपालिका के प्रस्तावित चुनावों को द्रष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए सूूची जारी कि है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, नीमच नगर पालिका परिषद के सीएमओं सी.पी रॉय को नीमच से विदिश भेजा गया है। वहीं इनके स्थान पर अब पिपलियामंडी नगर परिषद सीएमओं गरिमा पाटीदार पदभार ग्रहण करेगी। ट्रांसफर को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है।