NEWS : कलेक्‍टर ने किया गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो का निरीक्षण, "एक पेड मॉ के नाम" अभियान के तहत लगाया पौधा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 17, 2024, 7:12 pm Technology

नीमच - गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाकर जिले के सभी गावों में आगामी मार्च तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। योजना के लाभ से जिले का कोई भी गांव, घर वंचित ना रहे, इसका विशेष ध्‍यान रखे। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को 1400 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना के निर्माण कार्यो की प्रगति का निरीक्षण करते हुए दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जल निगम के महाप्रबंधक जितेन्‍द्र सिह राणावत, सुनील सिह तोमर, एसडीएम पवन बारिया एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इस निरीक्षण दौरान जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक जितेन्‍द्र सिह राणावत ने अवगत कराया, कि इस योजना के तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को लाभांवित किया जावेगा। नीमच जिले में लगभग 450 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है। शेष कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का निर्माणाधीन है। साथ ही बस्‍सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट भी 20 हेक्‍टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस नग क्‍लीयर वाटर सम्‍पवेल एवं पम्‍प हाउस एवं कुल 318 आरसीसी ओव्‍हरहेड टैंक का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। साथ ही 4 हजार कि.मी. से अधिक की पाईपलाईन एवं 1600 कि.मी.क्‍लीयर वाटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। शेष कार्य तेजी से चल रहा है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिये जायेंगे। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शनिवार को बस्‍सी ब्‍लाक में गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन वाटरट्रीटमेंट प्‍लांट का मौके पर निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने पावर प्रजेंटेशन के बारे में योजना के तहत निर्माणाधीन सभी कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्‍त सडकों के रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण तेजी से किया जाए, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं एसडीएम पवन बारिया ने जल निगम अधिकारियों के साथ बस्‍सी ब्‍लॉक में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट के निरीक्षण दौरान प्‍लांट के समीप पौधारोपण भी किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });