थाना स्टेशन रोड पुलिस को दिनांक- 18 /08/ 2024 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से एमडी ड्रग्स किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए मंदसौर से रतलाम डी मार्ट रोड पर आने वाले हैं सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड दिनेश भोजक के द्वारा एक टीम का गठन कर करवाई करते हुए डी मार्ट रोड पर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति आते दिखे जिनको नाकेबंदी पर पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर बरसाती झाड़ियां में छुपाते हुए भाग गया। मोटरसाइकिल चालक का मौके पर विधिवत चेक करते उसकी पेंट की जेब में 12 ग्राम एमडी (मादक पदार्थ) मिला। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम शाहरुख पिता अजीज खा उम्र 28 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर थाना सिटी कोतवाली का होना बताया भागने वाले साथी का नाम पूछने पर उसका नाम रफीक उर्फ भयु निवासी मंदसौर का बताया दोनों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया एक मोटरसाइकिल अपाचे एवं 12 ग्राम एमडी जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता - 1.शाहरुख पिता अजीज खा उम्र 28 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर थाना सिटी कोतवाली मंदसौर। फरार आरोपी – 1.रफीक उर्फ भयु निवासी मदारपुरा मंदसौर जप्त मशरूका – 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी, मोटर साइकिल अपाचे सराहनीय भुमिका- उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला आरक्षक 1062 अभिषेक पाठक आरक्षक 812 लोकेंद्र सोनी हर्षल शर्मा , आर.अभिषेक जोशी थाना स्टेशन रोड