KHABAR : विधायक परिहार ने सीआरपीएफ के पूर्व महानिरीक्षक भूपतसिंह चौहान को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, पढ़े खबर

MP44NEWS August 21, 2024, 11:15 am Technology

नीमच। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व निदेशक एवं पूर्व महानिरीक्षक भूपतसिंह चौहान का रविवार को एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान (सीटीसी) नीमच में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीआरपीएफ डीआईजी वेदप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे। श्री परिहार ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री चौहान मेरे अभिन्न मित्र होकर प्रतिभाशाली अधिकारी थे और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ थी। उनके आकस्मिक निधन से आंतरिक सुरक्षा अकादमी और पूरे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में शोक की लहर है। ज्ञातव्य है कि श्री चौहान वर्ष 2013 से 2016 के दौरान आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक पद पर कार्यरत रहे, जिसके बाद उनका स्थानांतरण नीमच में हो गया था। वर्ष 2022 में सीआरपीएफ नीमच से सेवानिवृत्त होने से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं। ............... ................

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });