नीमच - सीएम राईज स्कूल के वाहन के चालक राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर की गत दिनों आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पीडित परिवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व्दारा मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। ग्राम पंचायत व्दारा मृतक के परिवार को संबल योजना के तहत अंत्येष्टी अनुग्रह सहायता का भुगतान किया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, ऑनलाईन किया गया है।