KHABAR : दर्शन करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, तैरना जानता था युवक, नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 22, 2024, 12:57 pm Technology

उज्जैन - गुरुवार को गुना से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने परिवार वालो के साथ देव दर्शन के लिए उज्जैन आया था। सुबह करीब 7:30 बजे शिप्रा नदी में नहाने उतरा था इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि धीरज सिह पिता श्याम लाल 35 वर्ष निवासी रावगढ जिला गुना से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आया था। परिवार वालो ने बताया कि वो धीरज को तैरना आता था। सुबह शिप्रा नदी में उतरने के दौरान वो दत्त अखाड़े की और तैरते हुए गहरे पानी में चला गया इस बीच वो डूब गया। घटना की सुचना पर बचाव दल ने उसका रेस्क्यू करना चाहा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। धीरज अपनी माँ विमला बाई और भानेज सुदामा के साथ महाकाल दर्शन पर जाने से पहले नहाने के लिए शिप्रा नदी के दत्त अखाडा घाट पार पहुंचा था। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });