नीमच - एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिनके नाम पर भी प्लाट, कृषि भूमि है उन्हें शासन के नियमानुसार अपनी संपत्ति की सुरक्षा हेतु समग्र ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जिसमें आधार से भूमि को लिंक किया जा रहा है। राजस्व विभाग द्वारा ये पूर्णत: नि: शुल्क है। इस हेतु पटवारी एवं नगर पालिका के वार्ड प्रभारी द्वारा वार्डों में ई के वाय सी किया जा रहा है। एसडीएम डॉ. खेड़े ने सभी हितग्राहियों से अनिवार्य रूप से ई के वाय सी करवाने की अपील की है ।एसडीम डॉ ममता खेड़े ने बताया कि आज 24अगस्त 2024 शनिवार को इंद्रा नगर के मांगलिक भवन नीमच पर ई केवाईसी के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है ,जहां पर त्रिमूर्ति नगर, भगवानपुरा, तिलक नगर , साईनाथ नगर , सांवरिया नगर की ई केवाईसी की जावेगी।