नीमच - एसडीएम पवन बारिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम साकरियाखेडी़ निवासी विहान पिता शिवलाल रावत एवं युहान पिता शिवलाल रावत की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता शिवलाल पिता कारूलाल रावत एवं माता नीतु पति शिवलाल को चार- चार लाख रूपये कुल आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। नायब तहसीलदार कुकडेश्वर द्वारा साकरिया खेडी निवासी विहान एवं युहान पिता शिवलाल रावत की 26 जून 2024 को दोपहर तीन बजे के लगभग खेत के पास बने तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृत के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया। एसडीएम द्वारा शिवलाल रावत निवासी साकरियाखेडी़ के पुत्र विहान एवं युहान उम्र क्रमश: पांच वर्ष व सात वर्ष की डूबने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पीडित परिवार को दो प्रकरणों में चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।