इंदौर - चोरल रिवर रिसोर्ट में 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें इंजीनियरिंग पार्ट में लापरवाही की बात कही है। इसी वजह से हादसा हुआ और मजदूरों की जान चली गई। ग्राम चोरल स्थित निर्माणाधीन चोरल रिवर रिसोर्ट (Choral River Resort) में कॉटेज की छत गिरने से 5 मजदूर दब गए। हादसे में उनकी मौत हो गई। सिमरोल थाना पुलिस ने जमीन मालिक, रिसोर्ट मलिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें मैनेजर राहुल अहिरवार निवासी सीहोर, रिसोर्ट मलिक विकास पिता श्रीवास डबकरा निवासी साजन नगर, अनाया पति भारत डेम्बला निवासी द्वारकापुरी, विहाना पति जतिन डेम्बला निवासी द्वारकापुरी शामिल है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में जांच चल रही है। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में इंजीनियरिंग फाल्ट की बात सामने आई है।