KHABAR : बरसते पानी में डिप्टी कलेक्टर ने लिया जायजा, रेलवे अंडरब्रीज के यहां जल भराव देख करवाई पानी की निकासी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 26, 2024, 1:09 pm Technology

नीमच - रविवार को अलसुबह से प्रारंभ हुई निरन्तर बारिश के चलते जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह घार्वे प्रातः 8 बजे से ही नगरपालिका अमले के साथ जल भराव की संभावना वाले स्थानों एवं पुल पुलियाओ का मुआयना करने शहर भ्रमण पर निकल गये। सर्वप्रथम उन्होंने फव्वारा चौक पहूंचकर वहां सड़को पर पानी भरा हुआ देखकर जल निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात वे नपा अमले के साथ अम्बेडकर कालोनी पुलिया, एकता कालोनी पुलिया, चमड़ा कारखाना रपट, रेलवे अंडर ब्रीज, किलेश्वर रोड पुलिया होते हुए संजीवनी पुलिया व 34 नम्बर रपट पर पहूंचे और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे अण्डरब्रिज के यहां जल भराव की स्थिति देख उन्होंने मौके पर ही नपा के सफाई अमले से पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त करवाया। इस दौरान नपा कार्यालय अधिक्षक कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री ओपी परमार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेंघट, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कल्याणी व जलकल शााखा के नाथुलाल नागर भी उनके साथ थे। डिप्टी कलेक्टर ने नपा अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे भी बारिश के चलते निरन्तर शहर के जल भराव वाले संभावित क्षेत्रो का भ्रमण करते रहे और वहां भी जल भराव की स्थिति या आवासिय क्षेत्रो मे जलभराव की समस्या दिखाई दे तो उचित प्रबंध कर नागरिकों को राहत प्रदान करे। उन्होंने नपा अधिकारियों से आवासीय बस्ती मे जलभराव की स्थिति निर्मित्त होने पर नागरिकों को ठहराने के लिये किये गये प्रबन्धों की भी जानकारी प्राप्त की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });