BIG_NEWS : 31 केवी बिजली लाइन से टकराया स्क्रैप-टायर से भरा ट्रक, चपेट में आने से धूं-धूं कर जलने लगा, चालक हुआ फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 27, 2024, 4:08 pm Technology

मंदसौर - भानपुरा से सांनडा गांव के रोड पर मंगलवार दोपहर के समय स्क्रेप टायर से भरा ट्रक 31 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। इससे ट्रक में आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी। ट्रक में करीब 2 घंटे तक आग की लपटे उठती रही। भनपुरा पुलिस की सूचना के बाद मौके पर भनपुरा नगर परिषद की दमकल आग बुझाने पहुंची। हालांकि, गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया कि सानडा गांव में आयल फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में स्क्रैप टायर से ऑयल निकाला जाता है। इसी फैक्ट्री के लिए स्क्रैप टायर भरकर ट्रक सानडा गांव जा रहा था। रास्ते मे सड़क के बीच से निकल रही 31KV विद्युत लाइन की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में ओवरलोड टायरों का स्क्रेप भर हुआ था। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक जलता हुए ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });