नीमच - आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल द्वारा आयुष भवन नीमच में 28 व 29 अगस्त दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल के सयुक्त संचालक डॉ.जॉर्ज व्ही.जोसेफ.ने आपदा प्रबंधन के उद्देश, संर्पदंश एवं आकाशीय बिजली से बचाव ,आपदा के बाद के प्रभाव एंव उपाय आपदा प्रबंधन में स्वय सेवी संस्थाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओं अरविद डामोर, होमगार्ड, पुलिस विभाग, जनअभियान परिषद समिति सदस्य, स्वैच्छिक संस्थाए एवं बडी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।