KHABAR : कलेक्‍टर ने की डी.एम.एफ. के स्‍वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 28, 2024, 7:27 pm Technology

नीमच - जिला खनिज प्रतिष्‍ठान अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्‍वीकृत सभी कार्य संबंधित विभाग तेजी से पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करें। वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्‍तावित कार्यो की विभागवार कार्य योजना बनाकर उचित माध्‍यम से डी.एम.एफ. को स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला खनिज प्रतिष्‍ठान से स्‍वीकृत वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक के कार्यो की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 में डीएमएफ से 220 कार्यो के लिए 35.63 करोड रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई। इनमें से 29.95 करोड के 204 कार्य संबंधित विभागों व्‍दारा पूर्ण कर लिए गए है। आठ कार्य प्रगतिरत है। कुल आठ कार्य निरस्‍त करने के प्रस्‍ताव है। वर्ष 2023-24 में राज्‍य निधि से 10 करोड की लागत से एक कार्य स्‍वीकृत किया जाकर 6 करोड की राशि जारी की गई है। यह कार्य भादवामाता में सामुदायिक एवं जन उपयोगी सुविधाओं को विकसित करने के लिए म.प्र.राज्‍य पर्यटन विकास निगम व्‍दारा करवाया जा रहा है, जो 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्‍टर ने सभी विभागों को डीएमएफ से स्‍वीकृत प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए है। बैठक में अतिरिक्‍त सीईओ अरविंद डामोर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. महेन्‍द्र पाटिल, सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री एवं जिला खनिज अधिकारी नीमच व सहायक जिला खनिज अधिकारी गजेन्‍द्र डाबर भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });