BIG_NEWS : सांदीपनि आश्रम के बाहर हादसा, दो कारों पर पेड़ गिरा, बाल बाल बचे श्रध्दालु, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 29, 2024, 12:42 pm Technology

उज्जैन - गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। सांदीपनि आश्रम के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक पेड़ दो कारो पर गिर गया जिससे कार चकनाचूर हो गईं। हालांकि ये ग़नीमत रही कि वहां बड़ी संख्या में खड़े श्रध्दालु बाल-बाल बच गए। करीब 10 वर्ष पहले भी इसी जगह पर एक पेड़ गिरने की वजह से दो ऑटो क्षतिग्रस्त हो चुके है। मंगलनाथ रोड पर सांदीपनि आश्रम के पास महाप्रभु जी के बैठक के बाहर लगा पीपल का एक पेड़ सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे वहां खड़ी दो कार जिसमें डिजायर MP09-ZM-1802 और होंडा सिटी MP09CR 3147 क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है की कार इंदौर निवासी डॉ. राकेश बाबूलाल सोनकर की थी सभी परिवार दर्शन करने अंदर गए थे। श्रद्धालु कार में सवार होकर महाप्रभु जी की बैठक में दर्शन के लिए पहुंचे थे। सभी दर्शन करने मंदिर में चले गए और ड्राइवर कार के बाहर थे कि इस दौरान वहां लगा पीपल का पेड़ अचानक गिर गया जिससे वह अफरा तफरी मच गई। घटना की सुचना पर महापौर मुकेश टटवाल भी पहुंचे उन्होंने तुरंत पेड़ काटने की मशीन और नगर निगम से मेन पावर मंगवाकर पेड़ को रस्ते से हटाने का कार्य शुरू करवाया। महापौर टटवाल ने बताया कि गनीमत रही की सही श्रद्धालु सुरक्षित है। दो कार पूरी तरह से डेमेज हुई है। पेड़ एक तरफ से पूरी तरह सड़ने के कारण गिरा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });