नीमच - जिला अस्पताल परिसर में शासकीय दवाई कैंद्र के पास गुरूवार को एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जिसके शव को जिला अस्पताल में पीएम रूम में रखा गया। उक्त मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। उसके दाहिने हाथ पर जय जोगणियां मां लिखा है। उक्त मृतक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस की और से मृतक के संबंध में उक्त जानकारी के साथ उसका फोटों भी जारी किया गया है।