मंदसौर - एक्टिवा चला रही महिला ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी। इससे उसे चोट आई। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार मामला दशपुर कुंज रोड के पास का है। सुनील पिता रामप्रसाद सुमन निवासी गोल्डन सिटी मंदसौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक्टिवा क्रमांक एमपी-14-एमजी-8681 की महिला चालक ने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरियादी की बाइक को टक्कर मार दी, इससे उन्हें चोट आई। केस दर्ज किया गया।