नीमच - कलेक्टर हिमाशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में न.प. कुकडेश्वर के सीएमओं कमल परमार को सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण के उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई आफ दी मंथ के पुरस्कृत से सम्मानित किया। कलेक्टर ने सीएमओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर ए.डी.एम. लक्ष्मी गामड़ सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।