नीमच - म.प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित श्रमोदय आदर्श आईटीआई में वर्ष 2024-25 के लिए 8 ट्रेड में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य डीएसडी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। आईटीआई में केवल मंडल पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को प्रवेश दिया जाएगा। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 50 श्रमपदाधिकारी कार्यालय श्रम विभाग नीमच में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है ।