रतलाम - गांव बड़ोदिया में पुल पार करते समय दो व्यक्ति बीती रात बाइक समेत बह गए। रात में पानी में बहने की सूचना पुलिस को मिल गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण सोमवार सुबह से सर्चिंग शुरू की। दोपहर 2 बजे एक शव मिलने की सूचना है। इसके पहले सुबह बाइक नदी में मिली। रविवार रात 10 बजे हरिकिशन पंवार (67) निवासी रतलाम व शंकर मोरी (30) निवासी गांधी नगर रतलाम दोनों बाइक से ग्राम नायन में ढाबे से किसी के जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे। रात में गांव बड़ोदिया में कुरेल नदी पुल पार करते समय बाइक समेत बह गए। इनके साथ दो अन्य बाइक पर सवार थे। रात में पुलिस को सूचना दी। रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर सकते थे। सोमवार सुबह पुलिस व एसडीआरएफ पहुंची। दोनों की तलाश की। पानी का बहाव तेज होने के कारण काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। दोपहर बाद एक का शव झाड़ियों में मिला है। दूसरे की तलाश की जा रही है। स्टेशन रोड थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश यादव ने बताया सर्चिंग की जा रही है।