नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एडीएम लक्ष्मी गामड ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 118 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में निर्देश दिए कि, पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में तहसीलदार एवं सभी एसडीएम को शासकीय, भूमि पर से अतिक्रमण एवं कब्जा हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में मूलचंद मार्ग नीमच केंट के इफतियार हुसैन ने मवेशी मालिक के विरूद्ध कार्यवाही करने, चडोली के श्यामलाल ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, नगरपालिका परिषद के विनोद राव ने एन.पी.एस.का भुगतान दिलाने, मनासा के पिंटू ने स्वीकृत मकान की राशि दिलाने, विशन्या के बंटु ने पशु हानि पर राहत राशि दिलाने, बामनिया के ओकार लाल ने अपने घर से लगे क्षतिग्रस्त मकान को तोडने, ग्वालटोली नीमच के ताराचंद ने नगरपालिका व्दारा कार्यवाही नहीं करने, छाछखेडी के दीपक कुमार ने आग लगने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी प्रकार जनसुनवाई में इंदिरा नगर के राजन प्रजापित, नीमच रोड दारू के दिलीप पुरोहित, घसुण्डी बामनी के प्रकाश मेघवाल, बेसला के भवानीराम, सरवानिया महाराज की राजुबाई, कानोड़ के बालुदास, बेसला के शंकरलाल, पिपलियाहाडा के चिरंजीलाल, नयाबाजार नीमच की रूकमणीबाई, चीताखेडा के ललित, जावद की प्रिती, नीमच के तसनीम हुसैन, नई बावल के भुपेन्द्र सिह शक्तावत, मजिरिया के बापुलाल, रामपुरा के मुकेश गौड, बोरखेडी खुर्द की सुहागबाई, फोफलिया की शारदा, नाका नम्बर 4 बघाना की तेमिना, बोरखेडी खुर्द के हीरालाल आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।