BIG_NEWS : रतलाम में स्कूल बस पलटी, कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी, बच्चे सभी सुरक्षित, पढ़े खबर

MP44NEWS September 3, 2024, 3:08 pm Technology

रतलाम - बिलपांक के पास जमुनिया गांव में मंगलवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस रोड से उतरते हुए पलटी खा गई। बस में 10 से 15 स्टूडेंट सवार थे। बस पलटी होते ही बच्चे घबरा गए। एक छात्रा को मामूली चोट आई है। क्रेन से बस को सीधा किया गया। घटना सुबह 8.30 बजे की है। बिलपांक के न्यू किड्स पब्लिक की बस जमुनिया के कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी। रोड सिंगल पट्‌टी थी। रोड के किनारे से बस चालक ने बस को निकालने की कोशिश। बारिश के कारण जगह गिली व कच्ची होने के कारण बस का आगे का पहिया नीचे की तरफ धंसा। रोड से उतरते हुए बस पलटी खा गई। जैसे इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे। पहले बच्चों को सुरक्षित निकाला। सभी बच्चे आसपास के गांव के थे उनके पैरेंट्स भी पहुंच गए। एक छात्रा का मामूली चोट होने पर बिलपांक के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा दूसरी बस भेजी गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। बस की हालात काफी खराब होने की भी बात कही जा रही है। एक छात्रा को मामूली चोट आई है। घटना के बाद आसपास के रहवासियों की भीड़ लग गई। क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया गया। ग्रामीणों ने स्कूल संचालक के खिलाफ आक्रोश जताया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });