नीमच - मनासा थाना क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में बहते नाले में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना नाले के पास रहने वाले एक रहवासी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां जांच पड़ताल के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी