नीमच - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों के संबंध में बुधवार 11 सितम्बर 2024 को एडीएम लक्ष्मी गामड़ की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति संघवी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से बृजेश मित्तल, आम आदमी पार्टी की ओर से नवीन अग्रवाल,बहुजन समाज पार्टी की ओर से दुर्गाप्रसाद जाटव एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से के.के.शर्मा उपस्थित थे। बैठक में एडीएम गामड़ द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 एवं युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहयोग की अपेक्षा की गई।बैठक में चर्चा उपरांत युक्तियुक्तकरण के सभी प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई ।