BIG_NEWS : शहर में बनी रहे शांति को लेकर एसपी ने किए पुख्ता इंतज़ाम, अब बदमाशों और उपद्रवियों पर ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी, पढ़े खबर

MP44NEWS September 13, 2024, 7:43 pm Technology

आगामी त्योहारों डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है। निर्देशो के पालन मे ड्रोन से गहन सर्चिंग की जा रही है। आज दिनांक 13.09024 को मुलचंद मार्ग, खारीकुआ, मसीही हास्पिटल, जाजु बिल्ड़िंग, घंटाघर, बारादरी, प्रताप चैक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी होते हुए प्रताप चैक, फतेह चैक, होली चैक, बाबा रामदेव मंदिर व जिले जावद, मनासा, रतनगढ व रामपुरा मे ड्रोन से सर्चिंग की गई है। व समस्त संवेदनशील स्थानो व जुलूस मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी की जा रही है। नीमच पुलिस की आमजनता से अपील - जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्टध्संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });