BIG_NEWS : गांधीनगर गुजरात में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, बोले- पीएम मोदी के प्रयास अभिनंदनीय हैं, पढ़े खबर

MP44NEWS September 16, 2024, 4:09 pm Technology

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर गुजरात में चौथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की, सीएम यादव ने यहाँ मप्र में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को साझा करें। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप प्राकृतिक संपदाओं से आच्छादित, ‘निवेश भूमि’ मध्य प्रदेश भी अपनी नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में सतत वृद्धि के लिए तीव्रता से गतिशील है। भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म स्थापित ईंधन क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, देश में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। कार्बन उत्सर्जन कम करने और सूर्य आधारित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास अभिनंदनीय हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });