NEWS : श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु विभिन्‍न स्‍थानों पर बनाए गए प्रतिमा विसर्जन स्थल, सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध- एडीएम, पढ़े खबर

MP44NEWS September 17, 2024, 4:31 pm Technology

नीमच - एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मागदर्शन में नीमच शहर एवं जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्‍न स्‍थानों पर श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल निर्धारित किए गये है। इन प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये है। एडीएम ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर प्रकाश की प्रर्याप्‍त व्यवस्था, ,गोताखोरों , तैराकों की व्‍यवस्‍था , बेरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था , लाईफ जैकेट की व्‍यवस्‍था की गई है। इन स्‍थानों पर आमजनों को समझाइश देने के लिए पब्‍लिक अनाउंस सिस्टम की व्‍यवस्‍था के साथ ही प्रशासन द्वारा ,रस्सी और क्रेन आदि सुरक्षा व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर की गई है । एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ ने जिले के नागरिकों और सभी श्रृद्धालुओं से प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा नियत स्‍थानों पर ही श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने का आग्रह किया है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });