नीमच - प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी अनंत चतुदर्शी का पर्व पूरे हर्षोउल्लास, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशासन व्दारा नीमच शहर एवं जिले में विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। प्रशासन व्दारा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं, प्रबंधों की जिले के नागरिकों, आयोजकों और श्रृद्धालुओं ने सराहना की है।
कलेक्टर एवं एस.पी. के मार्गदर्शन में अन्नत चर्तुदर्शी पर्व पर की गई व्यवस्थाओं, विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, गोताखोरो, तैराकों, एसडीआरएफ की क्वीक रिस्पांस टीम की तैनाती, बेरिकेटिंग्स, टेंट एवं छाया की व्यवस्था, रस्सी एवं क्रेन, नाव की व्यवस्था, पब्लिक अनाउंस सिस्टम एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था से श्रृद्धालुओं को प्रतिमा विसर्जन में काफी सुविधा रही। आमजनों पर प्रशासनिक टीम के सहयोग से गणेश प्रतिमाओं का रिती रिवाज के साथ विसर्जन किया।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एस.पी. अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में एडीएम लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदिया, सभी एसडीएम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं संपूर्ण पुलिस एवं प्रशासनिक अमला अन्नत चर्तुदर्शी पर्व पर दिनभर सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा और व्यवस्थाओं को सम्भाला।
समाचार लिखे जाने तक जिले में कही से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला है।