नीमच। मालवी गुजराती प्रजापति समाज सकल पंच ने रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन महामाया भादवामाता परिसर में हुआ। प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रथम जोड़ा भगवान चारभुजा नाथ और तुलसी जी रहा। साथ ही क्षेत्र के 18 जोड़ें सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए।
प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस आयोजन में नीमच, मनासा और जावद सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। अल सुबह 7 बजे से समाज की धर्मशाला में सर्वप्रथम गणपति स्थापना के साथ आयोजन की शुरुआत की गई।
सम्मेलन के आयोजनकर्ता समिति ने बताया कि, आगे भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आज आयोजित सम्मेलन में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और विधि विधान से दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। इस दौरान मंच से प्रजापति समाज के वरिष्ठजनों ने सभी जोड़ो को आशीर्वाद स्वरुप प्रमाण पत्र वितरित किए।