भीलवाड़ा - तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है । पुलिस ने बताया कि आज सुबह अगरपुरा चौराहे पर पुलिया के निकट एक बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया हादसे में बाइक पर पीछे बैठा श्यामलाल पिता हजारीलाल धोबी ( 42 ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे ललित पिता लक्ष्मण उपाध्याय को मामूली चोट आई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने मृतक युवक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया और चोटिल ललित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।पुलिस ने मॉर्च्यूरी पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।