NEWS : प्रगतिशील किसान कांफ्रेंस एवं कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS September 19, 2024, 6:50 pm Technology

नीमच - जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नीमच जिले के प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति संचालकों की कांफ्रेंस एवं कृषक- वैज्ञानिक परिचर्चा गुरुवार को जिला पंचायत सभागार, नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कांफ्रेंस में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कृषकों को खेती में नवीन तकनीकी को अपनाने , खेती को लाभदायक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी.पचोरी एवं डॉ श्यामसिंह सारंगदेवोत ने आगामी रबी फसलों की तैयारी के बारे में बताया गया। उप संचालक कृषि बी.एस.अर्गल ने कृषि अवसंरचना निधि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। परियोजना संचालक आत्मा डॉ यतिन मेहता ने सेट टू फार्म व खेती बड्डी कंपनियों से समन्वय कर कृषकों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिलाया। उप संचालक उद्यान अतरसिंह कन्नौजी ने पीएमएफएमई योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में आयोटैक कंपनी के प्रतिनिधि रामेश्वर ने कृषकों को ड्रोन संचालन के बारे में तथा फाईलों कंपनी के प्रतिनिधि आदित्य भटनागर ने परिशुद्ध खेती (Precision Farming) के बारे में जानकारी दी। कांफ्रेंस में कृषकों द्वारा ड्रोन तकनीकी एवं परिशुद्ध खेती (Precision Farming) के बारे में प्रश्न पुछे गए, विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषकों के प्रश्नों का समाधानकारक जवाब दिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });