BIG_NEWS : बैंक लूट कांड के घायलों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने लगाया बड़ा आरोप - शर्म की बात, सत्ता दल के नेता और विधायक घायलों के हाल जानने तक नहीं पहुंचे...!

MP44NEWS September 20, 2024, 8:08 pm Technology

नीमच। चीताखेड़ा बैंक लूट कांड की घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, पर शर्म की बात यह है कि गोली लगने से गंभीर घायल हुए पीड़ितों का सत्ता दल के नेता और विधायक घायलों का हाल जानने आज तक जिला चिकित्सालय भी नहीं पहुंचे। यह आरोप कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने शुक्रवार को घायलों से मिलने के बाद लगाया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि नीमच जिले में विडंबना भरे हालात है। जिला मुख्यालय से मात्र 22 किमी दूर नीमच विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीताखेड़ा में दो नकाबपोश बदमाश अंधाधुंध गोलिया चलाकर बैंक लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसमें दो महिलाओं के पैर में गोली लगती है, जबकि पिस्टल के बट से चोंट पहुंचाकर बदमाश बैंक के चौकीदार को घायल कर देते हैं। श्री बाहेती ने बताया कि घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जाता है। जहां से एक गंभीर घायल को अन्यत्र रैफर कर दिया जाता है, जबकि घायल मांगीबाई और जुम्माबाई के पैर का आ°परेशन कर जिला चिकित्सालय में ही पैरो से गोली निकाली जाती है, पर हालात ये है कि घटना के तीन दिन बाद सत्ता पक्ष के नेता या जनप्रतिनिधि घायलों की कुशलक्षेम पूछने तक नहीं पहुंचे, जो दर्शाता है कि विधायक और भाजपा नेताओं नीमच विधानसभा क्षेत्र के प्रति कितने गंभीर है। घायलों को तत्काल दें 2-2 लाख रूपए की आर्थिक मदद- श्री बाहेती ने कहा कि हालात यह है कि घटना के दिन घायलों का हाल जानने अधिकारी जरूर पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद घायलों से मिलने कोई अधिकारी नहीं आया है। यह भी पता नहीं किया गया कि नीमच जिला चिकित्सालय में घायलों को उचित उपचार मिल रहा है या नहीं। श्री बाहेती ने कहा कि स्वभाविक है कि जिन दोनों महिलाओं के पैरो में गोली लगी है, उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत आएगी। ऐसे में प्रशासन घायलों को तत्काल 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दें और शासन को अन्य मदद का प्रस्ताव बनाकर भेजें ताकि घायलों को शासन की ओर से भी अतिरिक्त सहायता मिलें और उनका उचित उपचार हो जाए। -पूर्व सांसद मिली घायल महिलाओं से चीताखेड़ा बैंक में लूट के दौरान बदमाशों की फायरिग में घायल मांगीबाई व जुम्माबाई से मिलने पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथ तरुण बाहेती जिला अस्पताल पहुंचे,उन्होंने घायलों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछी और ड्यटी डॉक्टर से उपचार संबंधित जानकारी ली। इस दौरान घायलों के परिवारजनों ने कहां कि घटना के बाद घायलों की कोई पूछपरख नहीं हो रही है, जिस पर पूर्व सांसद नटराजन ने उचित फोरम पर मामला उठाने का आश्वासन घायलों और उनके परिजनों को दिया। जिला चिकित्सालय में इस दौरान तरुण बाहेती,संजीव पागरिया,पार्षद हरगोविंद दीवान, महेश यादव भी साथ रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });