नीमच - जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच की ओर से थाना जावद के अपराध क्रमांक-108/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत एडीएम लक्ष्मी गामड़ द्वारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्तशुदा महिन्द्रा थार वाहन क्रमांक आर.जे.09.यू.ए.5323 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही कच्ची महुआ शराब 130.68 लीटर को शासन हित में राजसात किया गया है।