नगर परिषदों में कल से शुरू होगी नामांकन दाखिल की प्रक्रिया, कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता पेश करेंगे दावेदारी, पढे खबर

रवि राठौर की रिपोर्ट June 10, 2022, 6:42 pm Technology

नीमच। जिले में निकाय चुनाव में पार्षद पदों के लिए कल 11 जून से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले में चुनाव का उत्साह देखते ही बन रहा है। सोशल मीडिया पर भी दावेदारी ने जोर पकड़ा हुआ है। इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव निर्वाचित पार्षद करेंगे। इस कारण विकास और जन सुविधाओं की बजाए जीत के लिए पार्टी और उम्मीदवार की साख अहम रहेगी। अध्यक्ष पद के दावेदार भी जीत के लिए जोड़-तोड़ और धन बल लगाएंगे। हर बार चुनाव में शहर विकास के मुद्दे चर्चा का विषय बनते हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की छवि और देश प्रदेश की सरकार में उसके प्रभाव का आंकलन कर जनता मतदान करती है, ताकि शहर में अधिकाधिक विकास के कार्य हो सकें। जब अध्यक्ष का चुनाव जनता को करना होता है, तब विकास के मुद्दों पर अधिक फोकस रहता है, लेकिन इस बार नगरीय निकायों के चुनाव जिस दिशा में जा रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि चुनावों में विकास और जन सुविधाओं और व्यवस्था के मुद्दों की भूमिका नगण्य रहेगी। जो हालात बन रहे हैं, उनसे स्पष्ट है कि अध्यक्ष पद के दावेदार भी केवल अपनी जीत के लिए ही जोड़-तोड़ और ताकत लगाएंगे। अध्यक्ष के काबिल उम्मीदवार को जिताने की चुनौती- वर्तमान में दोनों ही पार्टियों के सामने अध्यक्ष पद के काबिल व्यक्ति को सुरक्षित वार्ड से टिकट देकर जिताने की चुनौती है। चुनाव में मुद्दों की जगह इस बार पार्टी की साख दांव पर रहेगी। जनता समस्याओं को हल कराने के लिए किस पार्टी पर भरोसा करेगी, यह समझना मुश्किल होगा। पार्टी के साथ प्रत्याशी की साख भी दांव पर होगी। घमासानः टिकट में हो सकती है देरी- भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दल सर्वे कराकर नगरीय निकाय के चुनाव में पार्षद पद का टिकट देने की बात कर रही है। अभी तो इन दोनों दलों के पास पार्षद पद के दावेदारों के बायोडाटा पहुंच रहे हैं। नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा अनुसार 11 जून से नामांकन जमा करना शुरू होगा, इससे पहले दोनों दल अपने प्रत्याशी तय करना चाहेंगे,लेकिन कुछ वार्डों में घमासान की स्थिति हो सकती है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });