भीलवाड़ा - घर के बाहर चार्जिंग पर लगी एक EV स्कूटी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई और गाड़ी जलकर राख हो गई। अचानक आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के खेड़ा खूंट माताजी के निकट का है। एक टैंट हाउस के बाहर खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही की आग पर कुछ समय मे ही काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा टल गया और कोई व्यक्ति इसमें हताहत नहीं हुआ। पीड़ित ने घटना को लेकर सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अर्पित जैन ने बताया कि संजय कॉलोनी में देवरिया बालाजी रोड स्थित खेड़ा खूंट माताजी के पास स्थित एक टैंट हाउस के बाहर गई मेरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी। इस दौरान अचानक बैटरी में आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।