BIG_NEWS : थार ने जीजा-साली को रौंदा, 10 फीट उछले बाइक सवार, जीजा की मौत, युवती रेफर, पढ़े खबर

MP44NEWS September 24, 2024, 12:28 pm Technology

रतलाम - में थार जीप की टक्कर से बाइक सवार जीजा - साली 10 फीट उछले। जीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साली को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। घटना रविवार देर रात की है। हादसे के 16 घंटे बीतने के बाद पुलिस सिर्फ जीप ही जप्त कर पाई है। आरोपी ड्राइवर का पता कर पाई। सोमवार को हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। शहर के शिवशक्ति नगर निवासी मुकेश भाटी रविवार रात साली प्रीति बरोठा को लेकर घर लौट रहे थे। प्रीति इंदौर के स्कीम 51, सृष्टि पैलेस की रहने वाली हैं। रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दोनों साक्षी पेट्रोल पंप से नया गांव जाने वाले रास्ते की तरफ क्रॉस हुए, तभी डेलनपुर की तरफ से आ रहा थार जीप (जीजे 08 डीडी 0006) का ड्राइवर दोनों को रौंदता हुआ भाग निकला। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });