मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन नीमच द्वारा ग्राम पंचायत महुड़िया सेक्टर नंबर 4 में ओकारेश्वर संकल्प पूर्ण महादेव मंदिर परिसर मैं स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया की स्वछता हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिसमें स्कूल के बच्चे तथा प्रस्फूटन समिति के अध्यक्ष कमल जी शर्मा, सचिव गोवर्धन लाल सेन, सदस्य दशरथ मेघवाल, नंदलाल पाटीदार ,हरलाल जी मीणा, बालमुकुंद जी मीणा, राधेश्याम, दीपक शर्मा जी तथा नवांकुर सेक्टर प्रभारी जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा शामिल हुए।