NEWS : ए.डी.एम. ने की जनसुनवाई, 92 लोगों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44NEWS October 1, 2024, 7:00 pm Technology

नीमच - इन्दिरा नगर नीमच के कम्‍यूनिटी भू-खण्‍ड पर जनसुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए, वहां सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाए। हाउसिंग बोर्ड इस भूखण्‍ड को विक्रय करने की बजाय सामुदायिक भवन, हॉल निर्माण करने पर विचार करे। यह निर्देश अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मी गामड़ ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में इंदिरा नगर की पार्षद सुमीत्रा मुकेश पोरवाल एवं रहवासियों के आवेदन पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीती संघवी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर ने 92 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में डिकेन की हीना पंवार, इन्दिरा नगर की ललिताबाई, बागपिपलिया की नसीम, जमुनियाखुर्द के गणपतलाल, कनावटी की कैलाशीबाई, डीकेन के बगदीराम, कानका की पुष्‍पाबाई, इन्दिरा नगर की ललिता जैन, झालरी के मुकेश, नीमच के सलीम खां, सरवानिया मसानी के भैरूलाल, बघाना के पूनमचंद, चीताखेड़ा के चौथमल, मोहनलाल, बांगरेड़ के अजीतसिंह, रतनगढ़ की कमलाबाई, हुडको कॉलोनी नीमच की मोनिका, हरवार के पप्‍पुलाल आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });