भीलवाड़ा - बीच सड़क चलती स्कॉर्पियो में अचानक से आग लग गई और कुछ ही देर में कार जलकर नष्ट गई। मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 बेरा के पास का है। रविवार को करीब 8:30 बजे एक चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक से आग लग गई। कार में सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।ये सभी लोग अजमेर से सांवरिया सेठ दर्शन के लिए आज सुबह रवाना हुए थे। रायला के आगे बेंरा के निकट पहुंचने पर अचानक से ड्राइवर को गाड़ी में कुछ जलने की बदबू आई और उसके बाद आग की लपटें दिखी। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाया और कार में सवार दो पुरुष दो महिला सहित एक बच्चे को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल गया। सूचना मिलने पर नानकपुरा चौकी से पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया तब तक आग से पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई थी। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।