मनासा - में चुनर यात्रा के दौरान यात्रियों से भरा लोडिंग टेंपो पलटी खा गया है जिसमें दो बच्चों को गंभीर चोटें आने की सुचना मिली है वहीं अन्य लोग घायल हुए है मिली जानकारी के अनुसार डीबीएल प्लांट के पास चुनर यात्रा में शामिल हुए यात्रीयों से भरा एक लोडिंग टेम्पो अचानक पलटी खा गया, जिसमें दो बच्चों को गम्भीर चोटें आईं। वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया। मौके पर डीबीएल कम्पनी की क्रेन मशीन से टेम्पो को सीधा किया गया है