चित्तौड़गढ़ - मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी को एक भक्त ने चांदी से बनी हुई पोशाक भेंट की है। इस पर सोने का वर्क भी किया गया। भक्त ने कुल 3 किलो 700 ग्राम चांदी से यह पोशाक बनवाई। इस पर नगीनों के साथ मीनाकारी वर्क भी किया गया। बिजनेस अच्छा चलने के कारण भक्त ने अपनी आय से सांवरा सेठ को यह भेंट चढ़ाई। हालांकि भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा है। वहीं, एक अन्य भक्त ने 2 दिन पहले ही अपनी पत्नी के जन्मदिन पर भगवान श्री सांवलिया जी को चांदी से बना हेलिकॉप्टर भेंट किया था। इस एंटीक पीस के हेलिकॉप्टर की बनावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।