नीमच के नयागांव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत केसरपुरा हाईवे पर एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं बाइक पर सवार एक युवक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां से निजी चिकित्सालय में फिलहाल उपचार चल रहा है। वही एक अन्य बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल हुए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।