KHABAR : जिले के जल स्‍त्रोतों में पर्याप्‍त जल भराव रबी सीजन में 16 हजार 579 हेक्‍टेयर में सिंचाई के लिए मिलेगा जल, जिला स्‍तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP44NEWS October 15, 2024, 6:18 pm Technology

नीमच - जिले में इस वर्ष जल संसाधन विभाग की सभी 68 जल संरचनाओं में पर्याप्‍त जल भराव हुआ है। जिले के किसानों की आगामी रबी सिंचाई के लिए गत वर्ष 14886 हेक्‍टेयर की तुलना में 16 हजार 579 हेक्‍टेयर में सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध कराया जावेगा। यह जानकारी जिला स्‍तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विमल श्रीवास्‍तव द्वारा दी गई। बैठक में विधायक प्रतिनिधि नीमच नीलेश पाटीदार एवं मनासा विधायक के प्रतिनिधि आनंद श्रीवास्‍तव, समिति के अन्‍य सदस्‍यगण एवं अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नगरीय निकायों को पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल आरक्षण प्रस्‍तावों का सर्व सम्‍मति से अनुमोदन किया गया। कलेक्‍टर ने नगरीय निकाय नीमच, जावद एवं रामपुरा को निर्देश दिए, कि जल संसाधन विभाग को पेयजल की बकाया कुल 25 लाख 86 हजार रूपये की राशि जमा करवाये। बैठक में कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए, कि वे जल स्‍त्रोतों से किसानों की मांग अनुसार जब उन्‍हें सिंचाई के लिए पानी की आवश्‍यकता हो, तभी पानी छोड़े, उपलब्‍ध करावाये। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह राणावत ने बताया, कि गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से जिले के सभी गांवों में मार्च माह से शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जावेगी। बैठक में समिति सदस्‍यों ने भी महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });