KHABAR : जिले की सभी सोसायटी स्‍तर पर कृषक संगोष्‍ठी कर, किसानों को एन.पी.के. के उपयोग के लिए प्रेरित करे - श्री चन्‍द्रा, कलेक्‍टर ने की सोयाबीन उपार्जन तैयारियों की समीक्षा, पढ़े खबर

MP44NEWS October 16, 2024, 6:37 pm Technology

नीमच - जिले में सभी सहकारी समिति स्‍तर पर प्रत्‍येक शुक्रवार को कृषक संगोष्‍ठी किसानों को डी.ए.पी. के विकल्‍प के तौर पर एन.पी.के., एस.एस.पी. और नैनो डी.ए.पी. का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन बढ़वाये। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोयाबीन उपार्जन तैयारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उपसंचालक कृषि भगवानसिंह अर्गल, सहायक आयुक्‍त सहकारिता राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के आर.पी.नागदा, जिला विपणन अधिकारी, वैयर हाउस के अधिकारी, नागरिक आपूर्ति के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी 6 नगदी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आवश्‍यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। किसानों को डी.ए.पी. के बजाए एन.पी.के. एवं एस.एस.पी. उर्वरक का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जाए। सभी उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन की सभी आवश्‍यक तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });