नीमच - जिला कलेक्टर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निदेशार्नुसार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कार्यवाही के दौरान पटेल प्लाजा स्थित गोपी मिष्ठान दुकान का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच के लिए नमूने जब्त किये गये हैं। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। इस निरक्षण में तहसीलदार संजय मालवीय, खाद एवं औषधि सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।