चित्तौड़गढ़ - के किला रोड स्थित होंडा मोटर्स सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला। संडे होने के कारण सर्विस सेंटर दोपहर 2 बजे तक ही खुला हुआ था। 2 बजे बाद सर्विस सेंटर को बंद कर सभी कर्मचारी मौके से चले गए थे। अचानक 3:15 के करीब चाय की थड़ी लगाने वाले दंपति ने धुंआ उठते हुए देखा। इसकी जानकारी सर्विस सेंटर के मैनेजर को दी। मौके पर सभी पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। सिर्फ 80 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड आधे घंटे तक नहीं पहुंची। जिसके चलते लोगों में काफी रोष देखने को मिला। वहीं, चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।