KHABAR : ट्रेफिक पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 मोडिफाइड साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर, दुकानदारों से भी वसूला जुर्माना, पढ़े खबर

MP44NEWS October 20, 2024, 6:23 pm Technology

उज्जैन - पुलिस प्रशासन ने शहर में पिछले 25 दिनों में कार्यवाही के तहत बुलेट मोटरसाइकिल से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर जब्त कर उन पर रोड रोलर चलवा दिया दिया है। शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल से कई तरह की आवाज निकालने वाले साइलेंसर को लेकर यातायात पुलिस विभाग ने कार्रवाई की थी। तेज और कान फोडू आवाज से परेशान करने वाले अवैध मॉडिफाई साइलेंसर को रविवार साइलेंट कर दिया। बुलडोजर से कुचले 100 मोडिफाइड साइलेंसर पिछले 25 दिनों से कई तरह की आवाज निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर यातायात पुलिस जब्ती की कार्यवाही कर रही थी। रविवार शहर के टावर चौक पर लाखों रुपए कीमत के मोडिफाइड साइलेंसर को बुलडोजर से कुचल दिया गया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहार व बाजार व्यवस्था को देखते हुए और माता-बहनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज आवाज निकालने वाले, ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों की मोटरसाइकिल को जब्त किया था। इस दौरान करीब 100 साइलेंसर को निकलवाया गया था। कुछ सायलेंसर इसमें डेढ़ से दो लाख रूपए के है। इन सभी को आज पब्लिक के बीच नष्ट किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });