रतलाम - सागर से रतलाम होते हुए राजस्थान के सुखोदय जैन तीर्थ जा रहे भगवान मुनि सुव्रतनाथ की प्रतिमा दो टुकड़ों में टूट गई। दरअसल, राजस्थान के नौगामा के सुखोदय तीर्थ नसियाजी में 24 अक्टूबर को भगवान मुनि सुव्रतनाथ की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होने वाली थी। प्रतिमा को सोमवार को सड़क मार्ग से प्रदेश के सागर से रतलाम जिले के रास्ते राजस्थान के सुखोदय तीर्थ नौगामा ले जाया जा रहा था। इस दौरान सैलाना से आगे चावड़ाखेड़ी के पास मोड़ पर प्रतिमा को बांधने वाली बेल्ट टूट गई। इससे प्रतिमा नीचे गिर गई और प्रतिमा का सिर धड़ से अलग हो गया। यह घटना करीब 4 बजे शाम की है।