नीमच - जिले से इस वक्त की एक बड़ी घटना सामने आई है। बंगला नं. 25 स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई है। जिससे गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।और आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी ऊंची है कि उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही नगर पालिका सहित अन्य विभागों की दमकलें व अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।