नीमच - भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन जिला नीमच की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्ररूप प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय आयोजित की गई। बैठक में नवीन अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद जाटव, के.के.शर्मा, बृजेश मित्तल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित राजनैतिक दल के सदस्यों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं उसके संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देश एवं की जाने वाली गतिविधियों के केलण्डर की प्रति उपलब्ध कराते हुए विस्तार से अवगत कराया गया तथा पुनरीक्षण अवधि में आयोजित होने वाले विशेष कैंप के दौरान बीएलए द्वारा बीएलओ से समन्वय कर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को फोटो रहित निर्वाचक नामावली की डीव्हीडी का एक सेट तथा फोटो सहित निर्वाचक नामावली का एक सेट प्रदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित ऐसे राजनैतिक दल जिनके द्वारा अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं किये गए है, उन्हें प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपनी पार्टी के बीएलए नियुक्त कर निर्धारित प्रपत्र में सूची उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया।